Thursday, 7 July 2016



आप कितनी ही बार समझदार और सही क्यों नही हो ,
लेकिन जमाना आपके गलती का इंतज़ार करता रहता ।
**********************************
जो लोग आपके असफल होने का मज़ाक उड़ाएँगे ,
वही लोग आपके सफल होने पर आपकी सफलता का फ़ायदा उठाने के लिए सबसे पहले बैठे रहैँगे ।
***************************************
भिड़ हमेसा उस रास्ते पड़ चलता है जो रास्ता आसान लगता है ,
लेकिन इसका मतलब ये नही की भीड़ हमेसा सही रास्ते पड़ चलता है ।
अपने रास्ते खुद चुनिए ,क्योकि आपको आपसे बेहतर कोई नही जनता है ।
*********************************************
बीच रास्ते से लौटने से कोई फ़ायदा नही ,
क्योकि लौटने पर आपको उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी,
 जितने दुरी तय कर आप अपने लक्ष्य तक पहुच सकते है ।
*********************************
जिंदगी में अगर बुरा बक्त नही आता तो अपने में छुपे हुए ग़ैर और ग़ैर में छुपे हुए अपने कभी नहीं नजर आते ।
*****************************************
जिसका मन शांत है वही संत है ,वरना अगर चोला बदल ले ,या कोई धर्म का बात बता दे वे संत नही है।
********************************
किसी ने पूछा कौन सी धर्म अच्छा है ,
कौन सी भगवान अच्छा है ,
वह कोई भी भगवान हो सकता है ।
जिस भगवन की भक्ति करने से शान्ति मिलती है वही उसके लिए भगवान है ,
पूजा कर ले शांति न मिले तो पूजा बेकार है ।
*************************
15 मिनट का क्रोध करने पर 24 घंटे का ऊर्जा बर्बाद होता है ।
*********************************
क्रोध करने वाला कभी समझदार नही होता है ।
******************************
क्रोध कभी सुख शान्ति नही देता हैं बल्कि अशांति देता है ।
**************************************
बेटा बहु की अमानत है ,बेटी दामाद की अमानत है ,सरीर समसान की अमानत है और आत्मा परमात्मा की अमानत है ।
*************************************
दुःख कब होता है ,जब जिसकी अमानत है वह उसको देना नही चाहता है ।
*************************************
जब हम हज़ार लीटर दूध में एक बून्द निम्बू का रास मिल जाये तो हज़ारो लीटर दूध फट जाती है ,जब आप हज़ार काम अच्छे करते हो पर अगर आप एक बुरे काम कर लेते हो तो ,तो आपकी जिंदगी बुरे कामों में तबदील हो जाती है ।इसलिए अच्छे काम करो बुरे काम को अपने जीबन में मत आने दो ।
**********************
कोई अच्छे या सुन्दर भबन वाले कॉलेज में पढ़ कर महान नही बनाता है ,जब आप कोई भी बेकार कॉलेज या सरकारी स्कूल से पढ़ कर अगर आप कोई अच्छा या महान काम करते हो तो ,आपके महान कार्य से आपके स्कूल या कॉलेज का नाम भी महान बन जाता है ।
*********************************************
-----------------------------

No comments:

Post a Comment